Sunday, 23 September 2018

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में चला स्वच्छता महाअभियान


देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आज भारत सरकार द्वारा घोषित स्वच्छता पंखवाड़े के तहत महाश्रमदान किया गया।  कुलपति शरद पारदी जी,  प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने  प्रज्ञेश्वर महाकाल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।  करीब दो घण्टे चले इस अभियान में विद्यार्थियों के साथ स्टाफ के मेम्बर्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वोलेंटियर्स ने विश्विद्यालय परिसर में स्थित श्रीराम भवन, चैतन्य भवन, प्रज्ञेश्वर महाकाल, श्रीराम स्मृति उपवन, मृत्युंजय सभागार व आस-पास के क्षेत्र में सफाई की।
महाकाल परिसर में सफाई करते विद्यार्थी।

साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगोली,पोस्टर व कोटेशन के माध्यम से स्वच्छता को लेकर अपने भाव प्रकट किए। 
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ पंड्या जी ने कहा कि सफाई स्वभाव का अंग होनी चाहिए। यदि मन स्वच्छ होगा तो उसकी अभिव्यक्ति बाहरी सफाई व सुव्यस्थता में होगी। पंड्या जी ने स्वच्छता को सच्ची सेवा बताते हुए कहा कि यदि हम स्वच्छता की शपथ लेकर उसके लिए जो कार्य करते है वह समाज व राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय भूमिका अदा करते हैं।
इस पूरे अभियान की डीडी न्यूज़ द्वारा कवरेज भी की गई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गाँधीजी की जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पंखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें स्कूलो, कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत विभिन्न संस्थाएँ सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रही है।

1 comment: